
हेडकांस्टेबल को गंदी हरकत करना पड़ा महंगा महिला पीटते हुए थाने तक ले गई
भीलवाड़ा में बुधवार को खाकी को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है।
रोडवेज बस में सवार वर्दीधारी हेड कांस्टेबल ने उसके पास ही सीट पर बैठी एक महिला से
छेड़छाड़ कर दी। काफी देर तक महिला छेड़छाड़ को सहन करती रही लेकिन जब हेडकांस्टेबल
अपनी हदों को पार करने लगा तो महिला ने इसका विरोध किया। इस पर वर्दीधारी हेड कांस्टेबल
ने अपनी वर्दी का रौब जमाया। महिला ने इसके बाद वर्दीधारी हेड कांस्टेबल की धुनाई कर दी।
बस में घटना को देखकर बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने बस को सीधे ही शाहपुरा थाने ले गए
जहां महिला हेड कांस्टेबल को पीटते हुए थाने में लेकर गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।