kanpur

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया

कानपुर:पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया ।देशव्यापी हुए इस धरना प्रदर्शन में नेताओं ने बंगाल की हिंसा को लोकतंत्र की हत्या और मानवता की हत्या करार दिया । शिक्षक पार्क परेड में आयोजित इस धरने में भाजपाइयों ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी नेताओं को गुंडा करार दिया । महापौर प्रमिला पाण्डे और भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज की अगुवाई में पूरे धरने में कहा गया कि चुनाव के बाद जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गुंडे आम जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं, उससे एक बात साबित हो गयी प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है ।

आंदोलित भाजपाइयों के मुताबिक मकानों दुकानों पर हमले कार्यकर्ताओं की हत्या कर एक आतंक का माहौल बनाया जा रहा है ।जिसे भारतीय जनता पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी । भाजपा नेताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के सभी पीड़ितों के दुःख में साथ है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close