Gorakhpur

रिकार्ड बारिश के बाद सड़क पर हुए जलजमाव में धरने पर बैठे सपा पार्षद

रिकार्ड बारिश के बाद सड़क पर हुए जलजमाव में धरने पर बैठे सपा पार्षद

गोरखपुर:रिकार्ड बारिश के बाद सड़क पर हुए जलजमाव में धरने पर बैठे सपा पार्षद।ताउते तूफान के कहर का असर कई राज्‍यों में मूसलाधार रिकार्ड बारिश के रूप में सामने आया है. ऐसे में बरसों का रिकार्ड टूटने वाली बारिश में शहरों में जलजमाव होना भी स्‍वाभाविक है. हालांकि 24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश से कई शहरों में मकान और पेड़ तक गिर गए हैं. लेकिन, यूपी के गोरखपुर में अलग ही नजारा देखने को मिला है. कोरोना के कहर के बीच लॉक-डाउन के दौरान जहां लोग घरों में दु‍बके हुए हैं। तो वहीं रिकार्ड बारिश के बाद सड़क पर जमा हुए बारिश के पानी में सपा पार्षद विरोध जताने के लिए धरने पर बैठ गए।

मौके पर पहुंचे नगर निगम के मुख्‍य अभियंता सुरेश चन्‍द्र ने बताया कि उन्‍हें पार्षद के गंदे पानी में धरने पर बैठने की जानकारी मिली है। उन्‍होंने बताया कि यहां पर नाला साफ कराना जरूरी है।उसे करवा दिया जाएगा. आगे वो पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। उसे भी देख लेते हैं। उन्‍होंने कहा कि पीछे भी देख लेते हैं कि पानी को कहा से निकासी की जा सकती है।उन्‍होंने बताया कि लो-लैण्‍ड एरिया होने की वजह से तेज बारिश का पानी जमा हो गया है। जैसे ही पानी निकलेगा वो साफ हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि वे समस्‍या को दूर करने का आश्‍वासन नहीं दे सकता। नाले की सफाई से समस्‍या दूर हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close