पड़ोसी राज्यों में दहशत केरल में कोरोना बेकाबू कर्नाटक और तमिलनाडु ने बचाव में उठाए सख्त कदम
पड़ोसी राज्यों में दहशत केरल में कोरोना बेकाबू कर्नाटक और तमिलनाडु ने बचाव में उठाए सख्त कदम

पड़ोसी राज्यों में दहशत केरल में कोरोना बेकाबू कर्नाटक और तमिलनाडु ने बचाव में उठाए सख्त कदम
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए केस सामने आए हैं
जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,16,55,824 हो गया है।
बीते 24 घंटे में महामारी से 541 लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी
से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,351 हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में केरल में संक्रमण की दर 12.31 फीसद पर पहुंच गई है।
कर्नाटक सरकार ने केरल से केवल उन्हीं लोगों को राज्य में दाखिल होने की अनुमति दी है
जिनके पास यात्रा के 72 घंटों के भीतर का आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि केरल से आने वाले यात्रियों को निगेटिव
आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना राज्य में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी भले
ही उन्होंने कोविड रोधी टीकों की दोनों खुराकें क्यों ना ली हों

