
मासूम पर अंधविश्वास का कहर भोपे ने 14 महीने के मासूम का जलाया पेट
डूंगरपुर जिले से 14 महीने के बच्चे को गर्म सरिये से दागने का मामला सामने आया है।
मामला बस इतना था कि मासूम पलंग से नीचे गिर गया था और शरीर में अकड़न आ गई।
मां-बाप गुजरात में मजदूरी करते हैं। इस पर वे राजस्थान में अपने गांव आ गए और यहां
भोपे के पास ले गए। उसने बीमारी सही करने के नाम गर्म सरिये से पेट पर दो डाल लगा दिए।
तबीयत सही होने की बजाय ज्यादा खराब होने लगी तो परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर आए।
डॉक्टर ने बताया कि मासूम के पेट पर सूजन आ गई है और फफोले की वजह से वह दर्द से चिख रहा है।
करीब 10 दिनों तक मासूम घर में दर्द से चिखता रहा। तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिजन अस्पताल लेकर आए।
अंधविश्वास में जान दांव पर लगा रहे हैं डॉ. गौरव यादव ने बताया कि गर्म सरिये से डाम लगाने के बाद
बच्चे की अचानक से तबीयत बिगड़ गई।
उन्होंने बताया कि अंधविश्वास में परिजन बच्चों की जान को दांव पर लगा रहे हैं।
उनका कहना है कि यदि बच्चों की तबीयत खराब होती है तो उन्हें हॉस्पिटल लेकर आए।