bollywoodBreaking Newsentertainment
6 महीने के हुए करीना कपूर के बेटे जहांगीर एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर
6 महीने के हुए करीना कपूर के बेटे जहांगीर एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर

6 महीने के हुए करीना कपूर के बेटे जहांगीर एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स
प्रेग्नेंसी बाइबल’ को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं।इस किताब में करीना ने
बेटे तैमूर अली खान और जेह के जन्म के 9 महीनों के अपने सभी अनुभवों के
बारे में लिखा है।करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेह संग अपनी
तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 6 महीने पूरे होने की बधाई दी है।
इसके साथ करीना ने कैप्शन में दिल वाली इमोजी भी बनाई है।तस्वीर में आप देख सकते हैं
कि करीना जेह को बड़े ही प्यार से जेह को गोद में पकड़ा हुआ है। वहीं इस दौरान जेह अपनी
आंखों को बंद किए हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर बीच पर ली गई है। फोटो में करीना ने करीना
ने इसमें ब्लैक और पिंक बिकिनी पहनी हुई है।