एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम वेरोनिका राजपूत से खास बातचीत
एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम वेरोनिका राजपूत से खास बातचीत

एमटीवी स्प्लिट्सविला फेम वेरोनिका राजपूत से खास बातचीत
एमटीवी चैनल पर आने वाले स्प्लिट्सविला लव स्कूल यूथ की पहली पसंद है
जिसमें सभी लोगों की पर्सनैलिटी को एक अलग पहचान मिलती है इन दोनों शोज
का अहम हिस्सा रह चुकी वेरोनिका राजपूत से खास बातचीत करी हमारे विशेष
संवाददाता आकाश कुमार ने उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि
ग्लैमर इंडस्ट्री बहुत चुनौतियों से भरी है। लेकिन अगर मन में किसी काम को
करने की चाह हो तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।
वेरोनिका ने बताया की शुरुआती दिनों में उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया। नौकरी के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को ग्रूम करती रहीं। और स्प्लिट्सविला, लव स्कूल , मिस्टर एंड मिस 7 स्टेट्स का हिस्सा बनकर बहुत कुछ सीखने को मिला । साथ ही भविष्य में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हूं । बाकी मेहनत निरंतर जारी रहेगी। आखिर में भारत ए टू जेड न्यूज़ चैनल के सभी दर्शकों के लिए उन्होंने यही कहा कि अगर आपको भी अपनी एक अलग पहचान बनानी है तो लीक से हटकर काम करिए। भीड़ में चलना छोड़िए । अगर आप भी तैयारी कर रहे हैं इन रियलिटी शोज में जाने की तो हमारे विशेष संवाददाता आकाश कुमार के इस खास इंटरव्यू सेशन को आपको अपने पूरे परिवार के साथ जरूर देखना चाहिए।