Hamirpur
हमीरपुर राठ प्रेस की दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान
हमीरपुर राठ प्रेस की दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान

हमीरपुर: हमीरपुर राठ प्रेस की दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान कस्बे के अम्बेटकर चोराहे पर एक प्रिंटिग मशीन की दुकान पर रात्रि में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान मशीन सहित जल गया चंद्रपाल पुत्र हरीराम दुकान दार कस्बे के मुहाल पठानपुरा का निवासी है जिसने अपना दर्द रो रो कर बताया की उसकी दुकान पर त्रिस्तरीय चुनाव के काफ़ी आवेदन कर्ताओं के चुनाव सामग्री के ओडर थे और शादी विवाह के कार्ड भी तैयार होने थे दुकान दार का कहना है की अब बह किस तरह से इसकी पूर्ति कर पायेगा वही आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताई जा रही है