त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शोसल डिस्टेंडिंग की उडी धज्जियां दो प्रत्यासी निकले कोरोना संक्रमित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शोसल डिस्टेंडिंग की उडी धज्जियां दो प्रत्यासी निकले कोरोना संक्रमित

शाहजहांपुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शोसल डिस्टेंडिंग की उडी धज्जियां दो प्रत्यासी निकले कोरोना संक्रमित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण मे होने बाले मतदान के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है।इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 20 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है यदि हम 2015 के चुनाव की बात करे तो 2015 में 17 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था
सबसे अहम बात आपको बता दे इस बार 1069 ग्राम पंचायत,47 जिला पंचायत, और 1169 क्षेत्र पंचायत सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान किया जाएगा जिसके लिए शासन और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।आज पहले दिन ही नामांकन पत्र जमा करने बालों की कांट और ददरौल ब्लाक कार्यालय पर काफी भीड जुट गयी प्रत्याशी व प्रस्तावक अपने अपने मुंह पर मास्क तो लगाये नजर आये मगर शोसल डिस्टेंडिंग का कहीं पर भी कोई पालन नहीं हो रहा था। इस दौरान पर्चा जमा करने आए दो प्रत्याशियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली जिसको देखकर उनको बिना पर्चा दाखिल किए ही वापस अपने भेज दिया गया।