अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम हुआ सख्त
नगर निगम अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे फुटपाथ या सड़क पर दुकानें न लगाएं, जिससे आमजन के आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

Prayagraj; प्रयागराज में सिविल लाइन क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई की है। भारत ए टू ज़ी न्यूज़ के जोनल हेड कुलदीप सिंह द्वारा नगर निगम के नगर आयुक्त साईं तेजा जी से इस मुद्दे पर बाइट ली गई थी। इस बातचीत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
आज की गई इस विशेष मुहिम में काफी हाउस सिविल लाइन से लेकर बिग बाजार बस अड्डे तक सभी अनधिकृत दुकानों को हटाया गया। सड़क किनारे अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों पर ₹20,000 का चालान भी काटा गया।
नगर निगम अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे फुटपाथ या सड़क पर दुकानें न लगाएं, जिससे आमजन के आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
नगर आयुक्त साईं तेजा जी ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अतिक्रमण पर “जीरो टॉलरेंस नीति” के तहत नगर निगम अब किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
कुलदीप सिंह की रिपोर्ट