इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच के लिए बनाया उप-कप्तान
इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच के लिए बनाया उप-कप्तान

इंग्लैंड ने इस खिलाड़ी को चौथे टेस्ट मैच के लिए बनाया उप-कप्तान
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को पुष्टि की कि आलराउंडर मोइन
अली भारत के खिलाफ ओवल में गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उप-कप्तान होंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट करके कहा, ‘ भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मोइन अली को उपकप्तान
बनाया गया है। बधाई हो, मो।’ टीम के कप्तान जो रूट पहले ही सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं
और अगर वह रन बनाना जारी रखते हैं तो भारत निश्चित रूप से बैकफुट पर होगा ।
34 वर्षीय मोइन ने अब तक इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने पांच शतकों की
मदद से 2879 रन बनाए हैं और 193 विकेट भी अपने नाम किए हैं। बता दें इस टेस्ट मैच में
इंग्लैंड ने कंधे की चोट से उबर चुके मार्क वुड और चोट की वजह से पहले तीन मैचों के दौरान
बाहर रहे क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है।