प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिक से किया विवाह गांव वालों ने दलित लड़की का मंदिर में कराया विवाह
प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिक से किया विवाह गांव वालों ने दलित लड़की का मंदिर में कराया विवाह

प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिक से किया विवाह गांव वालों ने दलित लड़की का मंदिर में कराया विवाह
महराजगंज के पनियरा थाना के अन्तर्गत आने वाले एक गाँव में कुछ दिन पहले एक
दलित जाति के पिता ने तहरीर दी थी कि उसी के गाँव का एक लड़का उसकी नाबालिक
लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर भाग गया। जिसकी कल गाँव के कुछ दबंगों
ने मिलकर जबरन शादी करा दी। आपको बता दें कि महराजगंज जनपद के पनियरा थाना
अंतर्गत एक गांव में कहाँर जाति का लड़का एक दलित नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर और धमकी देकर 27/28 अगस्त की भोर में अपने साथ लेकर भाग गया जिसको उसी गाँव के कुछ लोगों ने अपने मोटरसाइकिल से साजिश के तहत रेलवे स्टेशन गोरखपुर तक छोडा़ जिसकी सूचना लाचार बेबश लड़की के पिता ने पनियरा प्रभारी निरीक्षक को तहरीर के माध्यम से दिया और उसी लड्की का 5 दिन बाद कल दिन में गाँव के कुछ दबंग और धर्म और इज्जत के तथाकथित ठेकेदारों ने जबरन गाँव में बुलवाकर शादी करवा दिया जो पूरे पनियरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस तरह का मामला पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में इस तरह का मामला छाया हुआ है।इस सन्दर्भ में जब प्रभारी निरीक्षक पनियरा हरेन्द्र कुमार मिश्र से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और अगर कागजात में लड़की नाबालिक पायी गयी तो आवश्यक कार्यवाही करते हुए ऐसा कृत्य करने वालों और साजिश रचने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।