24 घंटे रखती है कमर में पिस्टल अपने कर्तव्य को ढंग से निभाती “रिवाल्वर रानी”
24 घंटे रखती है कमर में पिस्टल अपने कर्तव्य को ढंग से निभाती "रिवाल्वर रानी"

24 घंटे रखती है कमर में पिस्टल अपने कर्तव्य को ढंग से निभाती “रिवाल्वर रानी”
रिवॉल्वर रानी” व “लेडी सिंघम” नामो से आभा देवी को जानने की मुख्य वजह है
उनकी कमर में 24 घंटे बंधी पिस्टल। आभा देवी जो गौनपुर ग्राम पंचायत की मुखिया है।
पंचायत के मुखिया होने के कारण उन्हें गांव के विकास से जुड़े कई कार्य करवाने होते है।
इस दौरान कई मुश्किलें सामने आती है कई अपवाद लोग धमकियों से लेकर कार्य में बाधा पहुंचाने में सबसे आगे रहते है। बस इसी बात से परेशान होकर गौनपुर की मुखिया आभा देवी ने पिस्टल रखना शुरु कर दी। अपनी इस पिस्टल रखने की स्टाईल के बारे में आभा देवी ने बताया की – “साल 2016 में मुझे पिस्टल का आर्म लाइसेंस प्राप्त हुआ था। इस पिस्टल की कुल कीमत 1.36 लाख रुपये है जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनकर तैयार हुई है।” दोस्तो गौनपुर गांव की मुखिया आभा देवी अपने घर में एक मां का फर्ज निभाती है। आभा देवी चार बच्चो की मां है। लेकिन जब वो घर की जिम्मेदारियों को पूर्ण कर घर से बाहर निकलती है तो आस पास के गांव के गुडे उनसे जान बचाते फिरते है।