
मामूली सी मोटर साइकिल की टक्कर का विरोध करना युवक को पड़ा भारी
मोटर साइकिल सवार ननकू ने दवा लेने जा रहे सलमान के पैर में चढ़ाई मोटर साइकिल
मोटर साइकिल की टक्कर का जब सलमान ने विरोध किया तो मोटरसाइकिल सवार ननकू ने
अपने कई दबंग साथियों के साथ मिलकर सलमान पर एकाएक हमलावर होते हुए
मारपीट कर घायल कर दिया ।
इतना ही नही दबंगो की सह पर कुछ क्षेत्रीय लोगो ने इस पूरे मामले को सांप्रदायिक मामला
बनाने के साथ क्षेत्र में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का किया पूरा प्रयास,,
वही सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार व एसीपी कैंट मृगांक शेखर के साथ
कई थानों के पुलिस फोर्स ने पहुँच कर मामले को शान्त कराया,,
वहीं इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दबंग फरार है ऐसे में एक बड़ा सवाल यह बनता
आखिर दो लोगो के झगड़े को सम्प्रदायिक रग क्यो दिया जाता हैं सनिगवां से ऐसे कई मामले
सामने आए हैं आखिर सनिगवां चौकी इंचार्ज ऐसे सभी लोगो पर कार्रवाई क्यो नही करते जो
समाज मे जहर घोलने का काम करते हैं वही सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज भी जनता से भेदभाव में माहिर हैं