90 साल के दूल्हे ने रचाया निगाह 75 साल की दुल्हन से बुजुर्ग ने रचाया निकाह
90 साल के दूल्हे ने रचाया निगाह 75 साल की दुल्हन से बुजुर्ग ने रचाया निकाह

90 साल के दूल्हे ने रचाया निगाह 75 साल की दुल्हन से बुजुर्ग ने रचाया निकाह
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर भोट थाना क्षेत्र के नरखेड़ी गांव के रहने वाले 90 वर्षीय
बुजुर्ग शफी अहमद की पत्नी का कई साल पहले इंतेकाल हो चुका है। उनकी पांच बेटियां हैं
जिनका निकाह हो चुका है, फिलहाल शफी अहमद परचून की दुकान चलाकर अपना गुजारा कर रहे हैं।
बेटियों की लाख देखभाल के बावजूद भी कहीं न कहीं वक्त बेवक्त बुजुर्गों को एक सहारे की जरूरत महसूस होती है।
ऐसे में उनकी देखभाल के लिए बेटियों ने आपसी सहमति से अपने वृद्ध पिता के लिए एक
जीवन साथी की जरूरत को समझा और सबकी सहमति से 75 साल की एक वृद्ध महिला के
साथ उनका निकाह करा दिया गया।
निकाह के बाद जहां एक तरफ पूरे परिवार में खुशी की लहर तो वहीं बुजुर्ग दंपति भी
एक दूसरे का सहारा पाकर बहुत खुश हैं। 90 साल के दूल्हे शफी अहमद की मानें तो
उन्होंने इस उम्र में शादी इसलिए की है ताकि उनकी देखभाल हो सके। देखभाल के लिए
उनका कोई बेटा तो नहीं है लेकिन पांच बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी है।
उनके इस फैसले से घर परिवार में सब खुश हैं और अब दूल्हे मियां सरकार से भी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार उनकी मदद करें।