CrimeMadhya Pradesh

बच्चो का शिकार करने वाली शातिर महिला भीख मंगवाने के लिए करती मासूमों को अगवा

बच्चो का शिकार करने वाली शातिर महिला भीख मंगवाने के लिए करती मासूमों को अगवा

बच्चो का शिकार करने वाली शातिर महिला भीख मंगवाने के लिए करती मासूमों को अगवा

मासूम बच्चों का अपहरण कर भिक्षावृत्ति करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
खजराना थाना पुलिस ने रीना नामक महिला को गिरफ्तार कर पांच बच्चों को बरामद किया है।
दो बच्चे छह दिन पूर्व ही शाहीबाग से अगवा हुए हैं।
महिला बच्चों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक सिग्नल और मंदिरों के बाहर भीख मंगवाती थी।
सीएसपी जयंत राठौर के मुताबिक शाहीबाग निवासी शेख अनवर का आठ वर्षीय बेटा
अरमान और 10 साल की बेटी हुस्ना लापता हो गए थे। दो दिन पूर्व सूचना मिली कि बच्चे
नौलखा क्षेत्र में एक महिला के साथ देखे गए हैं। टीआइ दिनेश वर्मा ने मंगलवार को 45 वर्षीय रीना को गिरफ्तार किया।

टीआइ के मुताबिक रीना ने पहले खुद को बच्चों की मां बताया, लेकिन उम्र का अंतर देख उसकी बात गले नहीं उतरी।
उसके पति को बुलाया, तो उसने कहा कि वह रीना को 1999 में ही छोड़ चुका है। पुलिस ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया।
टीआइ वर्मा के मुताबिक फरियादी शेख अनवर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
वह फेब्रिकेशन का काम करता है। उसकी पत्नी भी साथ नहीं रहती है।। 30 सितंबर को महिला बच्चों को रिक्शा में बैठाकर ले गई।
उन्हें गंदे कपड़े पहनाए और धर्मस्थलों व ट्रैफिक सिग्नलों पर भिक्षावृत्ति के लिए मजबूर किया। बच्ची ने बताया कि महिला उन्हें ओंकारेश्वर भी ले गई थी।
वहां पांच दिन भीख मांगी। बच्ची मना करती तो भाई को ट्रक के नीचे धकेल कर मारने की धमकी देती थी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close