सार्वजनिक कुआ पर दबंग ने कब्जा कर बनाया शौचालय! लोग दबंगई से परेशान होकर गाँव से पलायन करने पर मजबूर
सार्वजनिक कुआ पर दबंग ने कब्जा कर बनाया शौचालय! लोग दबंगई से परेशान होकर गाँव से पलायन करने पर मजबूर
सार्वजनिक कुआ पर दबंग ने कब्जा कर बनाया शौचालय! लोग दबंगई से परेशान होकर गाँव से पलायन करने पर मजबूर
बुलंदशहर: थाना छतारी क्षेत्र के गाँव जलालपुर में 100 साल पुराने सार्वजनिक कुआ पर चली आ रही पूजा करने की परंपरा को
एक दबंग व्यक्ति के द्वारा रोक दिया गया है। जिसके बाद सार्वजनिक कुआ पर दबंग ने कब्जा कर शौचालय बना लिया है ।
जिसके बाद गांव वाले पूजा करने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। बता दें कि सार्वजनिक कुआ पर कुछ दबंग लोगों ने
अवैध कब्जा कर शौचालय बना लिया है। जिसके बाद गांव वाले सार्वजनिक कुआ से शौचालय हटाने की प्रशासन से करीब पिछले
एक साल से गुहार लगा रहे हैं व चक्कर काट रहे हैं! लेकिन दबंग के आगे शासन प्रशासन फैल नजर आ रहा है।
वही गाँव वालों का कहना है कि जो भी कुंआ से शौचालय हटाने की बात करता है दबंग उसे जान से मारने की धमकी देता है
जिससे गाँव के लोग डरे व सहमे हुए हैं। और दबंग से मजबूर होकर गाँव से पलायन करने पर मजबूर है। अब देखना ये होगा
कि आखिर बुलंदशहर का प्रशासन दबंग पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक कुआ से अवैध कब्जा हटाता है या नहीं।