bollywoodentertainment

अपने नाती का नाम बप्पी लहरी ने सूटकेस बताया सलमान खान ने दिए ऐसा रिएक्शन

अपने नाती का नाम बप्पी लहरी ने सूटकेस बताया सलमान खान ने दिए ऐसा रिएक्शन

अपने नाती का नाम बप्पी लहरी ने सूटकेस बताया सलमान खान ने दिए ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 15 में हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड होता है।
वीकेंड का वार में सलमान खान के शो पर टीवी और बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां हिस्सा लेने के लिए आती रहती हैं।
इस बार बिग बॉस 15 के सेट पर मशहूर सिंगर बप्पी लहरी नजर आए।बिग बॉस के सेट पर पहुंचर बप्पी लहरी ने सलमान
खान के सामने ऐसा मजाक किया कि वह हंसते-हंसते गिर गए। दरअसल सलमान खान ने बप्पी लहरी का परिचय देते हुए
कहा कि पहली बार बिग बॉस में बप्पी द आए हैं।

इसके बाद सलमान खान ने आगे कहा, ‘बहुत कम लोगों जानते होंगे कि बप्पी द का असली नाम आलोकेश है।’
सलमान खान की इस बात पर बप्पी लहरी मजाक करते हुए कहते हैं, ‘मेरे बेटे का नाम अरुणेश है। इसके बाद जो
भी होगा वह सूटकेस।’ बप्पी लहरी की यह बात सुनकर सलमान खान जोर से हंसने लगते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close