CrimeMaharajganj

जीजा ने अपनी शादीशुदा साली से भाजपा के कार्यक्रम में रचाई शादी?

जीजा ने अपनी शादीशुदा साली से भाजपा के कार्यक्रम में रचाई शादी?

जीजा ने अपनी शादीशुदा साली से भाजपा के कार्यक्रम में रचाई शादी?

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अपने उद्देश्यों को लेकर कितनी सफल है
यहां पिछले 13 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में
जीजा-साली ने न सिर्फ सात फेरे लिए, बल्कि ‘सरकारी दहेज’ भी ले उड़े।

शगुन को लेकर जोड़े को मिलने वाली 51 हजार की रकम उनके खाते में गई या नहीं इसे लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
महराजगंज मुख्यालय पर बीते 13 अक्टूबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कुंवारों ने सात फेरे लिये थे।
कोल्हुई क्षेत्र के बड़िहारी गांव निवासी एक शादीशुदा शख्स ने अपनी साली के साथ ही विवाह रचा लिया।
दोनों गांव में सरकार द्वारा मिले दहेज को लेकर पहुंचे तो सभी मुश्किल में पड़ गए। इसे देखते हुए किसी ने जिलाधिकारी और
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी। जोड़े को नकद को नहीं मिला था। लेकिन गिफ्ट का सामान दोनों साथ ले गए।
शिकायत के बाद विभागीय बेचैनी बढ़ गई है।

शादी में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं और वधू को 35 हजार रुपये के चेक मिलते हैं।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़िहारी निवासी न सिर्फ शादी शुदा है, बल्कि बच्चों का बाप भी है।
इसके बाद भी सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण करा लिया और साली से शादी भी रचा ली।

शादी समारोह में मिले उपहार को भी उठा लाया। विवाह के बाद शगुन में मिलने वाले 51 हजार रुपये उसके खाते में गए या नहीं
इस पर कोई जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलते ही रकम को होल्ड कर जांच बिठा दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close