लाइफ में खूब स्ट्रगल किया है उर्फी जावेद ने अपनों के सितम सहकर बनीं ‘पटाखा गुड्डी’
लाइफ में खूब स्ट्रगल किया है उर्फी जावेद ने अपनों के सितम सहकर बनीं ‘पटाखा गुड्डी’

लाइफ में खूब स्ट्रगल किया है उर्फी जावेद ने अपनों के सितम सहकर बनीं ‘पटाखा गुड्डी’
फैशन की बात हो तो उर्फी जावेद का नाम हर किसी की जुबां पर खुद ब खुद ही आ जाता है
उर्फी जावेद ने कुछ साल पहले ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और जल्द ही वो कामयाबी पाती चली गईं
उर्फी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में दिखीं जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में
रातों रात इजाफा हो गया है. लोग सोशल मीडिया से लेकर बाकी प्लेटफॉर्म पर उन्हें खूब सर्च कर रहे हैं.
उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि
जब वो 11वीं में थीं तब किसी अनजान शख्स ने उनकी तस्वीर गलत साइट पर डाल दी थी
जिसके बाद उर्फी की जिंदगी में परेशानियों का दौर शुरू हो गया था
उर्फी जावेद एक एक्ट्रेस हैं जिन्हें पहला शो 2016 में मिला था. जिसका नाम था बड़े भैया की दुल्हनिया.
इसके बाद उर्फी चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, कसौटी जिंदगी और ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से जुड़ी