RaebareliSpecial

यूपी के छात्र का कमाल, दृष्टिहीनों के लिए बनाया खास चश्मा

यूपी के छात्र का कमाल, दृष्टिहीनों के लिए बनाया खास चश्मा

यूपी के छात्र का कमाल, दृष्टिहीनों के लिए बनाया खास चश्मा

रायबरेली में दसवीं के एक छात्र ने अनोखा चश्मा बनाने का दावा किया है,
छात्र का दावा है कि इस चश्मे के जरिए दृष्टिहीन चेहरा पहचान सकेंगे, अखबार और किताबें पढ़ सकेंगे। छात्र ने अपने इस अविष्कार का प्रोजेक्ट और वीडियो इंस्पायर अवार्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। महराजगंज क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी किसान मार्तंड श्रीवास्तव का पुत्र नैतिक श्रीवास्तव कक्षा 10 में पढ़ता है। उसने यह हाईटेक चश्मा बनाया है। गांव में दृष्टिहीन रामसेवक की पीड़ा देखने के बाद उसके मन में इस तरह का चश्मा बनाने का विचार आया। नैतिक ने बताया कि उसने काफी खोजबीन की तो इस चश्मे का प्रोजेक्ट तैयार हुआ। छात्र का कहना है कि उसे उम्मीद है कि वैज्ञानिक परीक्षण में उसके प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी और दृष्टिहीनों को नई जिंदगी जीने का सहारा मिल सकेगा। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू के छात्र नैतिक ने बताया कि उसके इस प्रोजेक्ट में स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव सिंह, शिक्षक प्रियदर्शनी, सुलेमान, देवांश आदि ने सहयोग किया और हमेशा प्रेरित करते रहे। वह नर्सरी से इसी स्कूल में पढ़ रहा है। छात्र का कहना है कि वह देश के लिए कुछ नया करना चाहता है। भविष्य में वह वैज्ञानिक या इंजीनियर बनना चाहता है। प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने छात्र नैतिक की इस नई खोज की सराहना की। उम्मीद जताई कि विद्यालय के दूसरे बच्चे भी प्रेरणा लेंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close