AgraCrime

दबंग माफियाओं का पीड़ित पर दिखा खौफ पीड़ित महिला ने खेत में ली समाधि

दबंग माफियाओं का पीड़ित पर दिखा खौफ पीड़ित महिला ने खेत में ली समाधि

दबंग माफियाओं का पीड़ित पर दिखा खौफ पीड़ित महिला ने खेत में ली समाधि

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला ने दबंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न
होने के कारण प्रशासन से निराश होकर अपने ही खेत में समाधि ले ली। पीड़ित महिला का कहना है
कि जब तक भू.माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेगी। महिला ने अपना पूरा शरीर जमीन में गाड़ लिया, केवल उसके सिर का हिस्सा जमीन के बाहर निकला हुआ था । ऐसी स्थिति में कई घंटे तक रही, पर प्रशासन ने आश्वासन देकर बाहर निकाल लिया है । ये मामला बाह तहसील अंतर्गत थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर गांव का है बताया जा रहा है कि दबंगों ने सार्वजनिक भूमि पर भी कब्जा कर रखा है लेकिन राजस्व विभाग की मिली भगत होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं होती गुरुवार को पीड़ित महिला के खेत पर लेखपाल और कानूनगो ने जबरन भूमाफियाओं का कब्जा करा दिया। इससे पहले भी दबंग महिला के खेत की दीवार को तोड़ चुके हैं। पीड़ित महिला ने मरते दम तक जमीन से बाहर न निकलने की बात कही है। महिला का कहना है कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों को भी इसी में दफना देना। दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी चक रॉड पर भी कब्जा कर रखा था। अभी हाल ही में राजस्व की टीम ने चक रॉड से अवैध कब्जा हटाया था लेकिन कब्जा हटाने के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई बताया जा रहा है कि दबंगई और रसूख के चलते अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेते हैं। महिला के खेत में समाधि लेने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया आनन.फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित महिला प्रेमलता को खेत की पैमाइश करने का आश्वासन देकर बाहर निकाला।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close