ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने आर्यन खान को बुलाया
ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने आर्यन खान को बुलाया

ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने आर्यन खान को बुलाया
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आर्यन खान
को ड्रग्स आन क्रूज मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।मामले के संबंध
में पूछताछ के लिए अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को तलब कर चुकी है।
दोनों आज एनसीबी ऑफिस पहुंचे हैं। यह जानकारी केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी ने दी है।
पिछले महीने एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान,
अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।
उधर, एक बार आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने
कहा कि ड्रग्स मामले में आरोपी बनाए गए बालीवुड अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान
ने क्रूज़ पार्टी में शामिल होने के लिए टिकट नहीं खरीदा था। नवाब मलीक ने ये भी आरोप लगाया
कि मोहित और कंबोज इसके मास्टरमाइंट हैं जो समीर वानखेड़े के पार्टनर हैं। वानखेड़े ने ही
इस मामले में फिरौती की मांग की थी।