
मैनपुरी में देर रात्रि में जन्मदिन की पार्टी में तमंचे से चली गोली एक किशोर घायल
हाथ में तमंचा लेकर नाच रहे थे दोस्त, तमंचे से हुआ फायर पास खड़े किशोर के सिर में लगी गोली
गोली लगते ही वहां मौजूद किशोर हुआ फरार,
आनन-फानन में घायल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सैफई के लिए किया रेफ़र
दोस्त के जन्मदिन पर शामिल हुआ था किशोर, घटना के बाद परिजन घर का ताला बंद करके हुए फरार
शहर मैनपुरी के करहल चौराहा निवासी है घायल किशोर अंकित
पूरी घटना शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला ट्रांसपोर्ट नगर की है