
फतेहपुर: सैकड़ों बीघे गेंहूँ की खड़ी फसल जलकर हुई खाक उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव व आसपास के गाँव के किसानों की खड़ी गेंहूँ की फसलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा हैं जहाँ किसानो की सैकड़ो बीघे गेंहू की फसल जलकर खाक हो रही है और किसान फसल जलने के बाद बर्बाद हो रहा हैं। जिले की सदर कोतवाली व हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सनगांव व कसेरवा गाँव के बीच जहाँ लगभग 150 बीघा गेंहू की फसल में अचानक आग लगने पर जलकर खाख हुई है। जिससे किसान खासा परेशान है। वहीँ पीड़ित किसानो की माने तो दमकल कर्मियों को कई बार फोन किया गया लेकिन वह नहीं आये। किसी तरह झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे 150 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई हैं। वहीँ पीड़ित किसान उचित मुआवजे की मांग भी कर रहे है।



