AgraAzamgarhBaghpatBahraichbaliyaBalliaBandaBarabankiBareillyHathras (Mahamaya Nagar)KhaniyadhanaKheriKushinagarlakhimapurLalitpurlifestyeएटाओडिशाकरियर & जॉबकुंदरकीकैरानाक्राइमक्रिकेटहमीरपुरहरियाणाहाथरसहापुड़हिमाचल प्रदेशहॉकीहॉलीवुड

युवक व युवती के शव पेड़ के फंदे से लटकते मिले

युवक व युवती के शव पेड़ के फंदे से लटकते मिले

बाराबंकी: युवक व युवती के शव पेड़ के फंदे से लटकते मिले

बाराबंकी में एक युवक और युवती का शव पेड़ के फंदे से लटकते मिले हैं।
गुरुवार की दोपहर जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके
पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही
मामले में जांच शुरू की। यह दोनों दरियाबाद थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

जानकारी पर पहुंचे एसओ पीसी शर्मा ने पुलिस बल के साथ दोनों के शव
नीचे उतरवाकर कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की हैं। दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।
हालांकि, पुलिस उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close