
झगड़े के बाद पत्नी का कत्ल मंगोलपुरी में गला घोंटकर पत्नी की हत्या
मंगोलपुरी आई-ब्लॉक में शनिवार सुबह झगड़े के बाद समीर (45) ने
पत्नी शबाना (40) की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।
शराब पीने की लत और कोई काम न करने के कारण पत्नी ने उसे
एक महीने से घर से निकाल रखा था। इधर, पड़ोसियों ने शबाना को
संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (आउटर) परविंदर सिंह ने बताया कि
सुबह 7:47 बजे पीसीआर को हत्या की सूचना मिली। तभी समीर
खून से सना चाकू लेकर मंगोलपुरी थाने पहुंच गया और बताया कि
उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
समीर ने पुलिस को बताया कि शराब पीने की लत और कोई कम न करने
की वजह से शबाना उससे लगातार झगड़ा करती थी। करीब एक महीने पहले
उसने उसे घर से निकाल दिया था और अब भीतर नहीं घुसने दे रही थी।
पुलिस ने इकबालिया बयान और वारदात की चश्मदीद बेटी के बयान
पर हत्या का मामला दर्ज कर समीर को गिरफ्तार कर लिया।