इत्र कारोबारी के घर छापा, इत्र कारोबारी को साथ ले गई डीजीजीआई की टीम
इत्र कारोबारी के घर छापा, इत्र कारोबारी को साथ ले गई डीजीजीआई की टीम

इत्र कारोबारी के घर छापा, इत्र कारोबारी को साथ ले गई डीजीजीआई की टीम
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले आईटी विभाग, ईडी और जीएसटी की टीमें सक्रिय हो गई हैं
वही बीते गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के
आवास और ठिकानों पर छापेमारी की और समाजवादी इत्र को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाने वाले कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा जिसमे 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है आयकर विभाग इत्र कारोबारी पीयूष जैन को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है आपको बता दे की जूही थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी में पीयूष जैन का बंगला है। बीते गुरुवार को डीजीजीआई की टीम ने छापेमारी की थी। बीते गुरुवार को पीयूष जैन के बंगले से बरामद किए गए कैश की गिनती शुक्रवार देर रात तक चलती रही। अधिकारियों ने 42 बख्सों में कैश भरकर पुलिस सुरक्षा में रिर्जव बैंक को भेजा गया। डीजीजीआई की टीम ने बीते शुक्रवार को पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष को कस्टडी में लिया था। अधिकारियों की एक टीम प्रत्यूष को लेकर कन्नौज पहुंची थी। कन्नौज स्थित मकान में टीम को लगभग 4 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। शनिवार को इस मकान के और भी कमरे खोले जायेंगे। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस टीम का मानना है कि इतनी बड़ी रकम अकेले पीयूष जैन की नहीं हो सकती है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई है। पीयूष जैन के साथ कई और भी कारोबारी डीजीजीआई की रेडार में आ गए हैं।