रिश्वतखोरी में बी.डी.ओ पर चला शासन का चाबुक
रिश्वतखोरी में बी.डी.ओ पर चला शासन का चाबुक

रिश्वतखोरी में बी.डी.ओ पर चला शासन का चाबुक
कानपुर देहात से पहले अम्बेडकर नगर के बसखारी में तैनात खण्डविकास अधिकारी
सविता सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने उन्होंने 66 हज़ार रुपये की रिश्वत ली थी ।
जिसका वीडियो भी वायरल होना बताया गया था । वायरल वीडियो के आधार पर अम्बेडकर नगर सीडीओ , उपजिलाधिकारी व कृषि अधिकारी की जांच टीम गठित की गई थी । टीम ने जांच में खण्डविकास अधिकारी सविता सिंह की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी ।अम्बेडकर नगर से सविता सिंह का ट्रांसफर कानपुर देहात में हुआ था वहां से उन्हें राजपुर ब्लाक में BDO के पद पर तैनात कर दिया गया । जांच रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्यसचिव ग्राम विकास के आदेश पर कानपुर देहात की सीडीओ सौम्य पांडेय ने राजपुर ब्लाक में तैनात सविता सिंह को निलंबित कर दिया । शासन ने आदेश कर ये साफ कर दिया कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा चाहे वो कोई भी हो ।