Crimedelhi

दिल्ली MLA की गुंडागर्दी के दम पर बच्चों के सामने ही महिला की बेरहमी से की पिटाई ?

दिल्ली MLA की गुंडागर्दी के दम पर बच्चों के सामने ही महिला की बेरहमी से की पिटाई ?

पीड़ित महिला ने लोकल MLA पर मारपीट कराने का आरोप लगाया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस मामले मे पुलिस ने
पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शालीमार इलाके से एक महिला के साथ मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है।
महिला के साथ कुछ पुरुष और महिलाएं लाठी-डंडों से जबरदस्त पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं
यह वीडियो 19 नवम्बर का है, लेकिन महिला घटना के बाद से अस्पताल में एडमिट थीं। बता दें कि अब जैसे ही वे व्हील चेयर से अस्पताल से बाहर आईं तो उन्होंने यह CCTV फुटेज सबसे पहले ढ़ूंढ़ी जिससे उसको कानूनी मदद मिल सके। हालांकि अब सीसीटीवी फुटेज के साथ महिला सामने आई है और उसने हमला करवाने का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) की शालीमार बाग से विधायक वंदना कुमारी पर लगाया है। इस मामले में पुलिस द्वारा लिखी गई FIR में विधायक का जिक्र जरूर है लेकिन अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी या पूछताछ नहीं होने से महिला नाराज है। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले पर विधायक वंदना कुमारी ने बोलने से साफ इनकार कर दिया और उनका कहना है कि अपनी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के काम कुछ लोग करते हैं उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close