
कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत आई सामने बेटे ने ज़मीनी विवाद में पिता पर किया जानलेवा हमला
भागलपुर के घंटाघर चौक पर जमीन विवाद में पुत्र ने पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के पास एक युवक ने मुर्गा व्यवसायी के ऊपर ताबड़तोड़ 5 राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर उक्त युवक ने जान से मारने की मंशा से अपने पिता के ऊपर ही फायरिंग की है। हालांकि गनीमत रहा कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उक्त युवक के परिजन भी दुकान पर पहुंचे और पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल समेत तीन खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया। और आरोपी पुत्र को पकड़ लिया है।वहीँ, पकड़े गए युवक ने कहा कि हम बाबा से भेंट करने आए थे। उनको कहें कि आप जो दो कट्ठा जमीन बेच दिए हैं तो हमलोग कहां रहेंगे। इतनी देर में तीन राउंड गोली दो लड़का चला कर भाग निकला।