bollywoodentertainment

कटरीना की शादी में एक्स बॉयफ्रेंड्स की NO Entry!

कटरीना की शादी में एक्स बॉयफ्रेंड्स की NO Entry!

कटरीना की शादी में एक्स बॉयफ्रेंड्स की NO Entry!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना कैफ ने सलमान खान और उनके परिवार को जयपुर में होने वाली
शादी में इन्वाइट किया है ।कहा जा रहा है कि कटरीना ने सलमान और उनकी बहनों को फॉर्मल इन्वाइट भेजा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान, अर्पिता खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री, कटरीना कैफ की शादी में शामिल होने वाले हैं।
जब अर्पिता खान को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस न्यूज पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी तक
उन्हें कोई इन्वाइट नहीं मिला है और वह शादी का हिस्सा नहीं होंगी। परिवार से जुड़े के सूत्र ने बताया कि सलमान खान के परिवार को कोई इन्वाइट नहीं मिला है।कटरीना की शादी का इन्वाइट अर्पिता और अलवीरा को भी नहीं मिला है। सभी शादी में शामिल होंगे, यह खबर फेक है। वही खबर अभी आ रही है कि सलमान खान का 10 दिसंबर को दबंग टूर है जिसके लिए सलमान खान को 9 दिसंबर को ही निकलना होगा अब अगर सलमान 9 दिसंबर को विदेश निकलेंगे तो कैटरीना कैफ की शादी कैसे अटेंड कर पाएंगे मैं खबरें यह भी जोरों शोरों से चर्चा में है कि सलमान कटरीना को एक अनोखा तोहफा देने वाले हैं वह तो क्या होगा सलमान ही बता सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close