Breaking Newsउत्तरप्रदेश

मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में लगी आग, 10 की मौत, 20 घायल

लखनऊ से रामेश्वरम से जा रही ट्रेन की बोगी में आग लग गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा तमिलनाुड के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास हुआ। वहीं इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना सुबह तड़के 5ः15 बजे मिली थी।

बता दे हादसे के वक्त ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजह ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से सिलेंडर ले जा रहे थे। इस वजह से आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। खबरों के अनुसार अधिकांश मृतक यूपी के रहने वाले थे। सीतापुर की एक ट्रेवल एजेंसी ने इस कोच की बुकिंग कराई थी। इस प्राइवेट कोच में कुल 63 लोग सवार थे।

घायलों को मदुरै के राजाजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रेलवे ने हादसे में हताहत हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की। मुदैर कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि सभी तीर्थयात्री यूपी के थे। यात्रियों ने आज सुबह काॅफी बनाने के लिए काॅफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। आग लगने की घटना के बाद इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close