entertainment

क्या सच में A Moment To Remember की कॉपी है ‘सैयारा’?

अहान पांडे और अनीत पद्दा की सैयारा 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और चारों तरफ धूम मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

Bollywood News। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा शुक्रावा (18 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। सैयारा रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस के साथ लोगों के दिलों पर भी छा गई है। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है। लेकिन इसके हिट होते ही अब इसकी इसके मेकर्स पर एक कोरियन कहानी को चुराने का आरोप लगाया जा रहा है।

ए मोमेंट टू रिमेंबर की कॉपी है सैयारा?

कई लोगों का मानना है कि ‘सैयारा’ 2004 की कोरियाई फिल्म ‘ए मोमेंट टू रिमेंबर’ से काफी मिलती-जुलती है। यह रोमांटिक ड्रामा एक गुस्सैल म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शर्मीली लड़की जर्नलिस्ट वाणी (अनीत पड्डा) की लव स्टोरी पर बेस्ड है। कहानी तब एक इमोशनल मोड़ लेती है जब वाणी को शुरुआती अल्जाइमर का पता चलता है, जो उनके रिश्ते को मुश्किल में डाल देता है।

क्या है कोरियन फिल्म की कहानी

इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सैयारा की जॉन एच. ली द्वारा निर्देशित और सोन ये-जिन व जंग वू-सुंग स्टारर “अ मोमेंट टू रिमेंबर” से तुलना करने में देर नहीं लगाई। यह फिल्म भी एक ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब लड़की को शुरुआती अल्जाइमर का पता चलता है और उसके रिश्ते में अलग हो जाने के फैसले के बावजूद लड़का उसके साथ रहता है और उसे पुरानी यादें याद दिलाने में मदद करता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close