देश

फफक-फफक कर रोए यूक्रेन के राष्ट्रपति वीडियो जारी कर लोगों से की मज़बूत रहने की अपील

फफक-फफक कर रोए यूक्रेन के राष्ट्रपति वीडियो जारी कर लोगों से की मज़बूत रहने की अपील

फफक-फफक कर रोए यूक्रेन के राष्ट्रपति वीडियो जारी कर लोगों से की मज़बूत रहने की अपील

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 50 से भी ज़्यादा दिनों से जारी युद्ध की वजह से अपने देश को यूं हर रोज धीरे-धीरे तबाह होते देख राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की काफी परेशान है लेकिन फिर भी लगातार अपने देश के नागरिकों को हौसला रखने को कह रहे हैं…बीते दिनों जेलेंस्की ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह युद्ध जीतने के लिए जनता में जोश भर रहे हैं…हालांकि वीडियो में वह बोलते बोलते अचानक रोते भी नजर आए…आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं…वीडियो के कैप्शन में उन्होंने यूक्रेनी भाषा में लिखा है, हम मजबूत हैं, हम काम कर रहे हैं, प्यार करते हैं, हम ही जीतेंगे।

वीडियो में जेलेंस्की ये सब कहने के बाद अपने हाथ में पकड़े हुए कुछ कागज दिखाते हैं जिसके बाद वो एक बार फिर कैमरा अपनी तरफ करते हैं इसके बाद वो टेबल पर रखी अपने परिवार की तस्वीर की तरफ कैमरा करते हैं आखिर में जेलेंस्की यूक्रेन का झंडा दिखाने के बाद मुट्ठी दिखाते हुए सबसे मजबूत बने रहने की अपील करते हैं और मुस्कुराते हुए वीडियो को खत्म कर देते हैं.बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर अपना पहला हमला 24 फरवरी को किया था जिसके बाद से इन दोनों देशों के बीच अभी तक युद्ध जारी है

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close