
कानपुर में फिर खाकी हुई शर्मसार शराब के नशे में धुत मिला सिपाही
कानपुर में एक बार फिर से खाकी शर्मसार हुई। वहीँ शराब के नशे में सिपाही धुत मिला। बता दें की नशे में कूड़े के ढेर पर सिपाही लेटा रहा। यहाँ तक की नशे में पता और तैनाती भी सिपाही नहीं बता पाया। वहीँ सिपाही अमर सिंह चौहान का मोबाइल,मोटरसाइकिल भी गायब मिला। वहीँ नशेड़ी सिपाही अपना आई कार्ड भी दिखाता रहा। वहीँ अब सोशल मीडिया में नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है बता दें की कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र का है पूरा मामला जहाँ से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।