BIHARCrime

एक लड़की से दो दोस्तों को हुआ प्यार पटना में लव के चक्कर में लड़के की गयी जान

एक लड़की से दो दोस्तों को हुआ प्यार पटना में लव के चक्कर में लड़के की गयी जान

एक लड़की से दो दोस्तों को हुआ प्यार पटना में लव के चक्कर में लड़के की गयी जान

एक लड़की के दो प्रेमी हैं और दोनों आपस में दोस्त ही थे, लेकिन गर्लफ्रेंड का विवाद इतना बढ़ा गया कि
नये प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के पुराने प्रेमी के सीने में खंजर उतार दिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
यह पूरी घटना गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे की है। शद्दाब अपने दो दोस्त कनिष्क दूबे और आशीष रंजन के साथ रिजेंट में स्पाइडर मैन फिल्म देखने जाना वाला था। शद्दाब के पिता मैकेनिक हैं और हाल ही में दो लाख की बाइक बेटे को दी थी, जिससे वह अपने दोनों दोस्तों के साथ फिल्म देखने जाने वाला था और इसलिए बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के पास चाय दुकान के पास तीनों जुटे थे। टिकट कटाने की बात कर ही रहा था कि पीछे से राजू आया और शद्दाब के सीने में खंजर घोंप दिया और भाग गया। चाकू से घायल शद्दाब मौके पर ही गिर गया, जिसके बाद आसपास के लोग व दोस्तों ने उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने जब दोनों को हाजत में बंद कर बाहर बात कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की बातें सुन जब राजू को यह पता चला कि शद्दाब की मौत हो गयी तो वह सिर पर हाथ रख रोने लगा। वह पुलिस से ही पूछने लगा कि आप झूठ बोल रहे हैं मेरा दोस्त नहीं मर सकता है। तुम नहीं मर सकते हो शद्दाब।दरअसल शद्दाब को रामपूरी चाकू से मारा गया है। चाकू सीधे उसके दिल में घुस गया था, जिसकी वजह से हार्टचोक कर गया और उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close