राजनीति

राज्यसभा में ऐश्वर्या का नाम आने पर भड़की जया बच्चन राज्यसभा में जया ने बीजेपी को दिया श्राप

राज्यसभा में ऐश्वर्या का नाम आने पर भड़की जया बच्चन राज्यसभा में जया ने बीजेपी को दिया श्राप

राज्यसभा में ऐश्वर्या का नाम आने पर भड़की जया बच्चन राज्यसभा में जया ने बीजेपी को दिया श्राप

पनामा पेपर्स लीक से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ की।
बहू को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जया बच्चन ने भाजपा को घेरा। कहा कि ये लोग यूपी से डरे हैं।
लाल टोपियों से घबरा गए हैं। लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी। जया बच्चन ने कहा कि एक कहावत है कि लड़खड़ाती नाव से सबसे पहले कौन भागता है? यही हाल हो रहा है इनका। कहा, चुनाव आ रहे हैं इसलिए ये लोग टारगेट कर रहे हैं।सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ‘पनामा पेपर्स’ लीक प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ऐश्‍वर्या से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम यानी फेमा के प्रावधानों के तहत पूछताछ की। पांच घंटे तक यह पूछताछ चली। यह केस साल 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स की ओर से पनामा पेपस की जांच से जुड़ा है। राज्यसभा में सोमवार को सपा सांसद जया बच्चन भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं। उनका बोलने का समय नारकोटिक्स बिल पर अलॉट था, लेकिन वह 12 सांसदों की बर्खास्तगी पर बोलने लगीं। इस पर जब स्पीकर ने उन्हें मना किया तो वह गुस्से में आ गईं। तभी, किसी सांसद ने उनकी बहू ऐश्वर्या का नाम लिया, जो उसी समय ईडी के सवालों का जवाब दे रही थीं। इसके बाद उन्होंने गुस्से में भाजपा सांसदों को श्राप दे दिया था। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close