ब्रिटेन के इतिहास का सबसे महंगा सेटलमेंट दुबई के किंग को पत्नी को देने पड़ेंगे 5500 करोड़
दुबई के शासक को अपनी पत्नी से तलाक काफी महंगा पड़ गया है।
उन्हें बच्चों की कस्टडी की लड़ाई को निपटाने के लिए पूर्व पत्नी को
554 मिलियन पाउंड यानी 5500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रुपए चुकाने होंगे।
लंदन के हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया है। जज फिलिप मूर ने कहा कि जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला की सौतेली बहन, राजकुमारी हया बिन्त अल हुसैन और दंपति के दो बच्चों को दी जाने वाली बड़ी राशि का मुख्य उद्देश्य उनकी आजीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है। खबरों के मुताबिक करीब 16 साल तक शादी के बंधन में बंधे रहने के बाद साल 2018 में दुबई छोड़कर अपने बच्चों के साथ चुपके से लंदन भाग गई थीं। शेख मोहम्मद बिन राशिद ने अपनी पत्नी राजकुमारी हाया के खिलाफ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं।राजकुमारी हाया अपने बॉडीगार्ड को दिल दे बैठीं और उसकी मदद से देश को छोड़ दिया। राजकुमारी हया का बॉडीगार्ड शादीशुदा था लेकिन अफेयर की वजह से बॉडीगार्ड की शादी टूट गई। दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को बताए बिना ही शरिया कानून के तहत उन्हें फरवरी 2019 में तलाक दे दिया था। इसके बाद बच्चों की कस्टडी को लेकर राजकुमारी हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा किया था और हया के पक्ष में फैसला आया। शेख मोहम्मद के कुल 16 बच्चे हैं। राजकुमारी हया बॉडीगार्ड को महंगे तोहफे गिफ्ट में देती थीं। वह चाहती थीं कि ये बात छिपी रहे मगर ऐसा नहीं हो पाया। ब्रिटेन के कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर पता चला था कि राजकुमारी और बॉडीगार्ड के बीच अफेयर 2016 में शुरू हुआ था। अब ब्रिटिश अदालत ने दुबई के शासक को तलाक के हर्जाने के रूप में पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 55 करोड़ पाउंड का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसे ब्रिटेन के इतिहास के सबसे महंगे तलाक में से एक बताया जा रहा है।