मंडप में दूल्हे पर थप्पड़ बरसाने लगी दुल्हन, वजह जानकर लोग बोले- बहुत अच्छा हुआ
मंडप में दूल्हे पर थप्पड़ बरसाने लगी दुल्हन, वजह जानकर लोग बोले- बहुत अच्छा हुआ

मंडप में दूल्हे पर थप्पड़ बरसाने लगी दुल्हन, वजह जानकर लोग बोले- बहुत अच्छा हुआ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंडप में दूल्हा और दुल्हन साथ बैठे हुए हैं.
पंडित जी दोनों की शादी करवा रहे होते हैं. इस दौरान दुल्हन किसी बात को लेकर दूल्हे पर भड़क जाती है.
फिर अचानक वह दूल्हे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगती है. ऐसा देखकर वहां खड़े रिश्तेदार और मेहमान हैरान रह जाते हैं. इसके बाद दुल्हन अपने दूल्हे को बाहर जाने के लिए कहती है. दरअसल, दूल्हा गुटखा खाकर मंडप में बैठा होता है. जब दुल्हन अपने दूल्हे के मुंह की तरफ देखती है तो वह भड़क जाती है. इसके बाद वह अपने दूल्हे को थप्पड़ मारकर कहती है कि गुटखा खाकर शादी में बैठे हो. वह दूल्हे से गुटखा थूकने के लिए बोलती है. इसके बाद दूल्हा उठकर बाहर जाता है और गुटखा थूककर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा गुटखा थूककर आता है, इसके बाद ही लड़की शादी करने को तैयार होती है. वहीं दूल्हा थप्पड़ खाने के बाद जिस तरह डरकर बैठता है, वह काफी मजेदार है
गुटखा खाकर शादी के मंडप मे बैठा था, दुल्हन ने थप्पड़ मारकर दूल्हे से गुटखा थूकवाया।अच्छा हुआ की दूल्हे ने शराब नहीं पी पता नहीं कहाँ से निकालता 😁
मेरी प्रभु से अर्ज है 🙏
सभी नशेड़ी ,गँजेड़ी ,घुटकाखोरो को ऐसी पत्नी मिले
भारतीये नारी सब पर भरी @rupin1992 pic.twitter.com/fL7yXl90QZ— Santosh Sagar (@santoshsaagr) December 23, 2021