Shravasti

आदर्श आचार संहिता प्रभावी,हटवाए जा रहे बैनर-पोस्टर

आदर्श आचार संहिता प्रभावी,हटवाए जा रहे बैनर-पोस्टर

श्रावस्ती :आदर्श आचार संहिता प्रभावी,हटवाए जा रहे बैनर-पोस्टर। जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम सक्रिय हो गई जिला मुख्यालय भिनगा व अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर- पोस्टर नष्ट कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने चुनाव आदर्श संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। साथ ही हिदायत दी कि किसी भी प्रत्याशी के साथ पक्षपात करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी पूरी सक्रियता से आचार संहिता का पालन कराने में जुट गए। पुलिस व प्रसाशनिक कर्मचारी द्वारा नगर में सार्वजनिक स्थानों पर चौराहों व सरकारी भवनों आदि पर लगाए गए पोस्टर,बैनर, होर्डिंग हटाये गए साथ ही चेताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close