
साली से लिया जीजा ने बदला, दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव के साथ की दरिंदगी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्तों को तार तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,
जहां बदले की भावना में एक जीजा ने अपनी साली के साथ न सिर्फ दुष्कर्म ही नहीं किया बल्कि उसे मौत
के घाट भी उतार दिया और जब इतने से हैवान का मन नहीं भारा तो वह शव के साथ भी हैवानियत करता रहा और इसके बाद पुलिस को भरमाने के लिए लूटपाट का सीन बनाया। घर में सामान को तितर-बितर कर दिया और कुछ आभूषण घर से लूटकर ले गया। डीएसपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि आरोपी मृतका का बहनोई है और उसने इस पूरे मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और जीजा शौकत के घर से ही मृतका का मोबाइल और जिस लोढ़ा से मारकर युवती को मौत के घाट उतारा गया था, उसे भी बरामद किया गया वही ये वारदात तब हुई जब युवती के परिजन उसकी भाभी की डिलीवरी के कारण दरभंगा हॉस्पिटल में थे।