फाइनेंसर का परिवार निकला चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच रास्ते से लापता
फाइनेंसर का परिवार निकला चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच रास्ते से लापता

फाइनेंसर का परिवार निकला चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच रास्ते से लापता
चंडीगढ़ के सेक्टर-40 से दिल्ली जाने के लिए आई-10 कार से निकला एक परिवार अचानक गाड़ी समेत लापता हो गया। कार में पति-पत्नी और उनकी 5 वर्षीय बेटी थी।पुलिस ने शुरुआती जांच में कार में दिल्ली जा रहे परिवार का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया है। परिवार के तीन सदस्यों के अचानक लापता होने से घरवाले चिंतित हैं।
बलविंदर सिंह दिल्ली के बसंत विहार में पत्नी मनिंदर कौर और पांच वर्षीय बेटी रीत के साथ रहते हैं। बलविंदर सिंह दिल्ली में ही एक फाइनेंसर के यहां काम करते हैं। 24 मई को वह परिवार के साथ सफेद रंग की आई-10 (डीएल 12सीई 1918) कार में कालका निवासी अपने बड़े भाई के घर पहुंचे।
तीन जून की सुबह करीब 8 बजे घर से नाश्ता करने के बाद बलविंदर सिंह अपनी पत्नी मनिंदर और बेटी रीत के साथ आई-10 कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए, लेकिन तीन दिन के बाद भी वह दिल्ली स्थित घर नहीं पहुंचे। जब परिवार के सदस्यों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले।