bollywood

‘मुझे पाकिस्तान से शिकायत नहीं..’ फवाद खान की मूवी बैन के सवाल पर बोले जावेद अख्तर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, FWICE ने भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जावेद अख्तर ने सीमा पार सहयोग में एकतरफा यातायात का हवाला देते हुए प्रतिबंध का समर्थन किया है.

ई दिल्लीः पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि हर कोई इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति दुख व्यक्त कर रहा है. इस घटना की लोगों ने निंदा की है, लेकिन इस घटना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति देने पर सवाल खड़ा कर दिया है. फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसे भारत में रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है. इन सबके बीच अब दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी कलाकारों को हमारे देश में काम करने की परमिशन और बैन दोनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारत में हमेशा पाकिस्तानियों का स्वागत हुआ है
जावेद अख्तर ने  एक वीडियो में कहा, ‘पहला सवाल यह होना चाहिए कि क्या हमें पाकिस्तानी कलाकारों को यहां आने की अनुमति देनी चाहिए? इसके दो जवाब हैं, दोनों ही समान रूप से तार्किक हैं. यह हमेशा से एक तरफा ही रहा है, नुसरत फतेह अली खान, गुलाम अली, नूरजहां भारत आए, हमने उनका शानदार स्वागत किया… फैज अहमद फैज, जो उपमहाद्वीप के कवि हैं, वे पाकिस्तान में रह रहे थे, जब वे अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में भारत आए, तो उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष जैसा व्यवहार किया गया, जिस तरह का सम्मान सरकार ने दिया. मुझे डर है, इसका कभी भी बदला नहीं लिया गया, मेरा मतलब है, मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है.’ लेकिन उनकी ओर से हमारे कलाकारों को रेस्पांस नहीं मिला तो भला ऐसा कब तक चलेगा?

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close