bollywoodentertainment

आर्यन खान के नए वकील मुकुल रोहतगी कौन हैं कितनी लेते हैं फीस

आर्यन खान के नए वकील मुकुल रोहतगी कौन हैं कितनी लेते हैं फीस

आर्यन खान के नए वकील मुकुल रोहतगी कौन हैं कितनी लेते हैं फीस

किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तारी के बाद बीते 24 दिनों से हिरासत में हैं।
स्पेशल कोर्ट, लोअर कोर्ट और सेशन कोर्ट से आर्यन खान को जमानत नहीं मिलने बाद अब
मंगलवार को दायर की गई याचिका पर अब हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
दिलचस्‍प बात यह है कि दो दिग्‍गज वकील सतीश मानश‍िंदे और अमित देसाई अभी
तक आर्यन खान को जमानत नहीं दिलवा पाए। ऐसे में अब हाई कोर्ट में पूर्व अटॉर्नी
जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन खान की पैरवी करेंगे।
मशहूर वकील मुकुल रोहतगी ने अपनी कानून की पढ़ाई मुंबई के गवर्नमेंट ला कालेज से की है।
वहां से निकलने के बाद रोहतगी ने उस समय के मशहूर वकील योगेश कुमार सभरवाल का
जूनियर बनकर प्रैक्‍ट‍िस शुरू की ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close