
युवक की हत्या के तीन आरोपियों ने खरड़ में किया आत्मसमर्पण
पांच अगस्त को खरड़ में शिवलिंग पर कावड़ चढ़ाने को लेकर हुए विवाद मे राकेश कुमार नाम
के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया था।
आरोपियों में दीपांशु मानक और राजेश शामिल है। अदालत ने उन्हें पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात (पांच अगस्त) साढे़ 10 बजे जतिंदर अपने दोस्त राकेश कुमार के
साथ आर्य कॉलेज के पास बैठकर कांवड़ यात्रा की बातें कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार आरोपी
दीपांशु सिंगला, मानक अग्रवाल और राजेश कुमार उनके नजदीक से गाली देते निकले।
इस पर राकेश ने दीपांशु को फोन कर गाली देने का कारण पूछा तो कुछ देर बाद ही
दीपांशु कुछ युवकों को साथ लेकर उनके पास आ पहुंचा और ललकारते हुए हथियारों से हमला कर दिया।
तभी हमलावरों का तीसरा साथी राजेश भी रॉड से राकेश पर वार करने लगा तो जतिंदर ने
उसकी रॉड पकड़ ली लेकिन उनके साथ आए अन्य युवकों ने बेसबाल, हॉकी और पत्थरों से
जतिंदर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घायल राकेश और जतिंदर को उनके परिजन खरड़ के सरकारी अस्पताल ले गए।
यहां इनकी हालत देखकर डॉक्टरों ने गंभीर घायल राकेश को जीएमसीएच-32
चंडीगढ़ और जतिंदर को जीएमएसच सेक्टर-16 चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
जीएमसीएच-32 में राकेश की मौत हो गई, जबकि जतिंदर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।