महिला होमगार्ड की दादागिरी आई सामने बीच सड़क पर युवक से साफ कराया पैंट का
महिला होमगार्ड की दादागिरी आई सामने बीच सड़क पर युवक से साफ कराया पैंट का कीचड़

महिला होमगार्ड की दादागिरी आई सामने बीच सड़क पर युवक से साफ कराया पैंट का कीचड़
मामला सामने आया छत्तीसगढ़ के रीवा से जहां एक महिला होमगार्ड ने एक युवक से वर्दी का रौब झाड़ते हुए
अपनी पैंट पर लगा कीचड़ साफ करवाया इतने से भी जब उसका पेट नहीं भरा तो बीच सड़क पर महिला होमगार्ड
ने युवक को थप्पड़ भी रसीद दिया युवक युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि बाइक पीछे करते वक्त उसका पहिया
महिला के पैसे हल्का सा टच हो गया फिर क्या महिला होमगार्ड गुस्से से लाल पीली हो गई महिला होमगार्ड की अकड़ का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया बता दें कि इस महिला का नाम शशि कला चतुर्वेदी बताया जा रहा है वह इस मामले पर जब एडिशनल एसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ गया है हालांकि इसके बारे में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है बता दें कि महिला होमगार्ड अपने दबंग रवैया के लिए बहुत जानी जाती है एडिशनल एसपी ने यह भी कहा है कि अगर कोई रिपोर्ट लिख आता है तो आगे मामले की जांच करवाई जाएगी