
JDU के विधायक को नहीं है लोगों की जान की परवाह 32 मारें या 50 इससे कोई फर्क नहीं पड़ता – गोपाल मंडल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपाल मंडल ने कहा कि. ”नीतीश कुमार ने राज्य में शराब की सभी दुकानें पहले से ही बंद कर रखी हैं, ऐसे में बिहार में जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की मौत हो जाती है या 50 लोगों की, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने निजी फायदे के लिए शराब तस्करों से जुड़े हैं।” जिसके बाद से अब उनके इस विववादास्पद बयान के ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है
आपको बता दें कि होली के मौके पर बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब पीने से कुल मिलाकर 32 लोगों की मौत हो गई…मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी की मौत जहरीली शराब की वजह से हुई है। जहरीली शराब के चलते सिर्फ भागलपुर में 17 लोगों ने जान गंवाई। बांका में 12 ने दम तोड़ा। तो वहीं, मधेपुरा में भी 3 की मौत हुई है। कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। तो वहीँ, पुलिस प्रशासन ने अभी इन मौतों पर चुप्पी साधी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भागलपुर के विनोद यादव की पत्नी ने बताया कि होली के दिन उनके पति ने शराब पी थी। इसके बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक लोग कुछ कर पाते, विनोद ने दम तोड़ दिया।