
नाबालिग को कार में बैठाकर कार में किया अगवा सुनसान जगह ले जाकर किया गैंगरेप
मामला झारखंड के चान्हों थाना क्षेत्र की है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन लड़कियों का
कार में सवार तीन युवकों ने पीछा किया. इनमें से एक को गाड़ी में बैठाकर सुनसान जगह
पर ले जाया गया .मामला चान्हों थाना क्षेत्र की है. यहां मॉर्निंग वॉग पर निकली तीन लड़कियों
का कार में सवार तीन युवकों ने पीछा किया. इनमें से एक को गाड़ी में बैठाकर सुनसान
जगह पर ले जाया गया. जहां उसके साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया. पुलिस आरोपियों
की तलाश में जुट गई है तीन नाबालिग लड़कियां मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी.
तभी एक कार का उन लड़कियों ने पीछा किया. इस कार में तीन युवक सवार थे.
तीनों ने पहले तो लड़कियों को खूब दौड़ाया गया, फिर एक लड़की को जबरदस्ती
कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए. बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने उस लड़की के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.