Crimeउत्तरप्रदेश

दबंग संविदाकर्मी ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर पीटा दबंग संविदाकर्मी की दबंगई हुई सीसीटीवी में कैद

दबंग संविदाकर्मी ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर पीटा दबंग संविदाकर्मी की दबंगई हुई सीसीटीवी में कैद

दबंग संविदाकर्मी ने डॉक्टर को कमरे में बंद कर पीटा दबंग संविदाकर्मी की दबंगई हुई सीसीटीवी में कैद

मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में स्थित हरदो सीएचसी का है।
जहाँ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजीव जयशवाल ने मीडिया को बताया। संविदाकर्मी अनुग्रह नारायण सिंह अस्थानी होने के चलते डियूटी में लापरवाही कर रहा था जिसकी शिकायत मिल रही थी। मेरे द्वरा जाँच कराई गई तो जाँच होने से खुन्नस खाकर मेरे ऊपर हमला कर दिया। उस समय हमने खुद को बचा लिया उसके बाद मैं अपनी केबिन में बैठा काम कर रहा था। वह अपने 4,5 लोगों को लेकर आया मेरी केबिन में घुसकर दरवाजा बंद कर सभी ने मेरे ऊपर जान लेवा हमला कर दिया जिससे मुझको गम्भीर चोटे आई है जिसका इलाज चल रहा है। यह संविदा कर्मी दबंग किस्म का है बिना कार्य किये वेतन ले रहा था। मैंने पुलिस में भी अपने साथ हुई घटना की तहरीर दिया था पुलिस ने कोई उचित कार्यवाई नही की आज अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने संघ को बताया है। हमारे अध्यक्ष ने न्याय दिलाने का अस्वाशन दिया है। वही प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के फतेहपुर जिला अध्यक्ष सुरेश सचान ने बताया खागा सीएचसी के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव जयशवाल के साथ संविदा कर्मी ने जो घटना करी है वह बहुत ही शर्म नाक है। उनको केबिन में बंद कर चार ,पाँच लोगों ने बेरहमी से मारा पीटा है। जिससे जिले के चिकित्सकों में बहुत रोश है और हम लोग उस कर्मचारी की अपने आला अधिकारी से बर्खास्तगी की माँग करते है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close