सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकारों पर जमकर बरसे
सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकारों पर जमकर बरसे

सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकारों पर जमकर बरसे
सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके कभी पलायन के लिए कुख्यात थे.
5 साल में इन इलाकों में लोगों ने देखा होगा कि वहां पर आज के दिन पलायन नहीं होता है.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें भयमुक्त वातावरण देने में सफलता हासिल हुई है.
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पलायन कर चुके थे वे वापस अपने घर आ रहे हैं.
अपराधी और पेशेवर माफिया उत्तर प्रदेश से पलायन करते हैं.
उन्होंने कहा, जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुएु थे और
पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं.
प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे,
उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थीं. हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध
संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं.




