उत्तरप्रदेशराजनीती

चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेज़ हुई सियासत रीता बहुगुणा के बेटे मयंक ने की अखिलेश से मुलाकात

चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेज़ हुई सियासत रीता बहुगुणा के बेटे मयंक ने की अखिलेश से मुलाकात

चौथे चरण की वोटिंग से पहले तेज़ हुई सियासत रीता बहुगुणा के बेटे मयंक ने की अखिलेश से मुलाकात

उत्तर प्रदेश में बुधवार यानि आज चौथे चरण की वोटिंग है। इसके चंद घंटे पहले यूपी की सियासत की बड़ी तस्वीर सामने आई है। प्रयागराज से सांसद और पूर्व मंत्री डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है। अखिलेश यादव ने खुद मयंक के साथ की तस्वीर पोस्ट की है।  कुछ समय से मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अभी सपा में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

लखनऊ कैंट सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों की मानें तो मयंक ने भाजपा के सामने शर्त रखी थी कि अगर उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलता है, तो फिर किसी भी नए कार्यकर्ता और पदाधिकारी को भी यहां से उम्मीदवार ना बनाया जाए। यह सीट कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को दे दिया जाए। अगर बृजेश पाठक यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो वो भाजपा में ही रहेंगे, वरना किसी और को मिलता है तो पार्टी छोड़ सपा में शामिल हो जाएंगे। शीर्ष नेतृत्व ने उनकी इस मांग को स्वीकार भी कर लिया था। करीब एक माह पहले रीता बहुगुणा जोशी ने दिल्ली में मीडिया से कहा था, ‘मेरा बेटा 12 साल से बीजेपी में काम कर रहा है। ऐसे में उसने टिकट मांगा है। यह उसका अधिकार भी है’।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close